मुंबई/अनिल बेदाग. ‘लहरी फिल्म्स एलएलपी’ और ‘वीनस एंटरटेनर्स’ ने हाल ही में फिल्म ‘यूआई’ का  दिलचस्प बिहाइंड द सीन वीडियो जारी किया। यह फिल्म एक अखिल भारतीय फिल्म है जिसका निर्देशन और अभिनय जाने-माने हिटमेकर उपेंद्र ने किया है। इस वीडियो में हम फिल्म बनाने के पीछे किए गए सभी प्रयासों को देख सकते हैं