September 15, 2022
वनांचल क्षेत्र घठुला में स्काउट गाइड शिविर में बच्चों को बीईओ ने सिखाएं स्काउटिंग के गुर

नगरी-धमतरी. नगरी विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम घठुला के शासकीय माध्यमिक शाला में संचालित स्काउट गाइड तृतीय सोपान शिविर में 14 सितंबर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह उपस्थित होकर स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किये , साथ ही उन्हें स्काउटिंग के महत्व से परिचय कराते हुए बेहतर स्काउटिंग के गुर सिखाए