March 23, 2021
बहतराई व लिंगियाडीह की 39 छात्राओं को बांटी गई सायकिल, महापौर ने कहा बच्चों के लिए दुर्गम से सुगम होगा घर से स्कूल का रास्ता

बिलासपुर. शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह में 28 व बहतराई स्कूल में 11 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण की गयी। सायकल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सरस्वती साइकिल योजना ने प्रदेश में बालिका शिक्षा को एक नया मुकाम दिया है। इस