सागर. न्यायालय- सुश्री रेणु खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, शाहगढ़ जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी अनिल जोषी पिता शंकर लाल जोषी उम्र लगभग 33 साल निवासी शाहगढ़ जिला सागर को 25(1-बी) आयुध अधिनियम में 1 वर्ष के कठोर कारावास तथा 2000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की
सागर. न्यायालय हेमन्त सविता श्रृंख्ला न्यायालय शाहगढ जिला सागर के न्यायालय ने अभियुक्त श्याम मनोहर उर्फ कन्नू पिता फूलसिंह यादव निवासी ग्राम सिमरिया कला थाना शाहगढ जिला सागर का जमानत आवेदन को निरस्त करने का आदेष दिया गया। राज्य शासन की ओर पक्ष सहा. जिला अभियोजन अधिकारी शरद यादव ने रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण
सागर. न्यायालय हेमन्त सविता श्रृंख्ला न्यायालय शाहगढ़ जिला सागर के न्यायालय ने अभियुक्त उमेश उर्फ उम्मी पिता खुमान आदिवासी निवासी अमरमऊ थाना शाहगढ़ जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी शरद यादव ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस
ओरछा/टीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि आरोपी अजय गौंड निवासी शाहगढ़ जिला सागर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फरियादिया रंजना यादव निवासी जिजौरा से रूपये दुगुने करने का बोलकर 12 लाख रूपये का छल किया। जिस पर थाना ओरछा में अपराध 279/2020 अंतर्गत धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में