July 16, 2021
शा.पूर्व माध्यमिक शाला अमरुवा मे जनभागीदारी समिति की बैठक हुई, पौधारोपण भी किया गया

चांपा. समीपस्थ ग्राम पंचायत अमरुवा मे शा. पूर्व माध्यमिक शाला के नए प्रधान पाठक सुरेश पाण्डेय के प्रभार लेने पश्चात सरपंच रोशन लाल बरेठ एवं उप सरपंच श्रीमती धनेश्वरी मन्नेवार की विशेष उपस्थिति मे जनभागीदारी समिति की बैठक हुई । इसके साथ ही शाला परिसर मे पौधारोपण भी किया गया । जनभागीदारी की इस प्रथम बैठक