December 5, 2019
बिलासपुर में एयरपोर्ट होने पर यहां रोजगार व व्यवसाय के साधन तेजी से बढ़ेंगे और नया पूंजी निवेश होगा : रमेश सिंह

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 40वें दिन गहोई वैश्य समाज एवं शिया समाज के प्रतिनिधि धरने पर बैठे। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा बिलासपुर से अंबिकापुर 20 सीटर विमान उडान का टेण्डर निकाला जिसके तारतम्य में समिति ने पत्र लिखकर महानगरों तक उडान की मांग की। सभा को संबोधित