March 25, 2021
अहिरन-खारंग लिंक परियोजना और छपरटोला जलाशय का काम शीघ्र शुरू कराएं : रविन्द्र चौबे

रायपुर. कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित शिवनाथ भवन में सीआईडीसी की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में अहिरन-खारंग लिंक परियोजना तथा छपराटोला फीडर जलाशय के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति सहित रेहर अटेम लिंक परियोजना के सर्वेक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री रविन्द्र चौबे