June 19, 2021
पर्यावरण प्रेमी मंच के सदस्यों ने वटवृक्ष किया रोपित

बिलासपुर. पर्यावरण प्रेमी मंच द्वारा पुलिस आई .जी आफिस के सामने स्थित उद्यान में नगर विधायक शैलैश पान्डेय के विवाह वर्षगाँठ पर वटवृक्ष रोपित किया। पर्यावरण प्रेमी मंच अध्यक्ष पं. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि नगर विधायक शैलेश पान्डेय ने वटवृक्ष का पौधा रोपित किया और आने वाली पीढी को संदेश देते हुए पौधारोपण