September 26, 2020
श्मशान घाट में लगा जुआरियों का मेला, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर नगद रकम जप्त की

बिलासपुर. पुलिस ने श्मशान घाट में भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 24 सौ नगद व ताश जब्त की। पुलिस को देख मौके में उपस्थित अन्य जुआरी भाग गए। बिल्हा थाना में पदस्थ एएसआई अमृत मिंज गुरुवार की शाम देहात भ्रमण पर निकले थे ।