January 17, 2022
मारपीट करने वाले आरोपीगण को 6-6 माह का सश्रम कारावास

सागर. न्यायालय-श्रीमती आरती आर्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खुरई, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगणहल्काई कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा एवं करन कुशवाहा कोधारा 324/34 भादवि मे 06-06 माह केसश्रम कारावास तथा 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से सहा. जिला अभियोजन अधिकारीअनिल अहिरवार ने शासन का पक्ष