June 5, 2021
दुष्कर्म करने वाले आरोपी के वाहन का सुपुर्दगीनामा आवेदन न्यायालय द्वारा निरस्त

बडवानी. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बडवानी श्रीमती रश्मि मण्डलोई ठाकुर द्वारा थाना बड़वानी के अपराध क्रमांक 362/2021 धारा 366, 366, 376(2)एन, 342, 506 भादवि में सुपुर्दगीदार आरोपी पांगा पिता खोचिया निवासी थाना पानसेमल जिला बड़वानी के जप्तशुदा मोटरसाईकिल वाहन सुपुर्दगी के आवेदन को निरस्त किया। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना