October 26, 2022
समाज को आगे आने के लिए राजनीति भी जरूरी है इसलिए यादव समाज हर क्षेत्र में आगे आए : रामशरण

बिलासपुर. बिलासपुर जिला यादव समाज द्वारा श्री गोवर्धन पूजन समारोह ग्राम खैरा (डगानिया) स्थित यज्ञशाला में धूमधाम के साथ मनाया।सुबह 9 बजे पूजा,हवन, 11 बजे संगोष्ठी एवम् सम्मान समारोह और दोपहर 1 बजे प्रसाद( भोजन) के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। श्री गोवर्धन पूजन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर