बिलासपुर. शहर में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दवा मिलने से ग्रामीण एवं जरूरतमंद इस योजना से लाभान्वित हो रहे है। यहां लोगों को ब्राण्डेड जेनेरिक दवाई आसानी से मिल जा रही है। शहर के मध्य में नूतन चैक में मेडिकल स्टोर स्थित होने से लोगों को काफी राहत मिली है। उल्लेखनीय है
बिलासपुर. नूतन चौक स्थित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती जेनेरिक दवाईयां लेने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिले में 04 जगहों पर योजना के तहत मेडिकल स्टोर शुरू किया गया है। इनमें नूतन चौक, जिला अस्पताल, तखतपुर एवं रतनपुर नगरपालिका की दुकान शामिल हैं। नूतन चौक स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर
बिलासपुर. नूतन चैक स्थित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में आज दिनभर सस्ती जेनेरिक दवाईयां लेने लोगों की भीड़ लगी रही। उदघाटन के पहले ही दिन इस मेडिकल स्टोर को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूरे राज्य में 84 धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ किया।