July 9, 2022
टीम मानवता ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन

बिलासपुर. टीम मानवता औऱ आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने खुशियों के पल, अपनों के संग के तहत बलराज का जन्मदिन कोनी स्थित सुवानी वृद्धाश्रम में मनाया। इस अवसर पर बुजुर्गों को फ़ल, बिस्किट व मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अरुणिमा मिश्रा, पूजा तिवारी, प्रिंस वर्मा व गोविंद रॉय उपस्थित थे।