November 26, 2022
किसान सभा सम्मेलन : बादल सरोज ने कहा-संगठन विस्तार और जन संघर्ष ही आगे बढ़ने की कुंजी

कोरबा. “जन संघर्षों को संगठित किये बिना संगठन का निर्माण नहीं किया जा सकता और और बिना संघर्ष के संगठन भी नहीं बनाया जा सकता। संगठन जितना मजबूत होगा, जन संघर्षों के विस्तार भी उतनी ही तेजी से होगा। जिले में किसान सभा को मजबूत करने की यही कुंजी है। यही वह रास्ता है, जिसके