मुंबई/अनिल बेदाग. अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने अपने नए संगीत वीडियो ‘प्यासे’ के साथ 2023 की जोरदार शुरुआत की। एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया। प्रशंसक उनकी सुंदरता और स्टेप्स की प्रशंसा करना बंद नहीं कर रहे । एक्ट्रेस ने 2022 में अपने म्यूजिक वीडियो ‘फायह फायह’ को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं।