November 11, 2022
उस्लापुर आरओबी से सकरी तक चौड़ी होगी सड़क, संसदीय सचिव ने अधिकारियों के साथ किया मुआयना

बिलासपुर. उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक की सवा चार किमी सड़क का उन्नयन और चौड़ीकरण किया जाएगा. जिससे ट्रैफिक जाम और हादसों में कमी आएगी। इस योजना को लेकर आज संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक डाॅ.रश्मि सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ सड़क पर घूमकर पूरी कार्य योजना पर चर्चा की।