August 25, 2020
भारतीय नौसेना की और ताकत बढ़ाएगी स्वदेशी सबमरीन INS करंज, जल्द होगी शामिल

नई दिल्ली. भारत में बन रही कलवरी क्लास की तीसरी सबमरीन आईएनएस करंज के चार से पांच महीने में नौसेना में शामिल होने की संभावना है. करंज को 2018 में समुद्र के परीक्षणों के लिए भेजा गया था और सूत्रों के मुताबिक ये परीक्षण सफल हुए हैं. इसी क्लास की चौथी सबमरीन आईएनएस वेला भी अगले