December 2, 2020
अखण्ड धरने का 187 वां दिन : बिलासपुर में महानगरों तक सीधी हवाई सेवा रहती तो बिलासपुर भी रायपुर की तरह समान विकास करता

बिलासपुर. अखण्ड धरना के 187वें दिन समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति के द्वारा पूर्व घोषित नुक्कड़ सभा कार्यक्रम मंगलवार को शाम 5ः30 बजे गांधी चौक में आयोजित हुआ। इसमें बिलासपुर के नागरिकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में भारी संख्या में उपस्थित हुए और और हवाई सेवा के लिए जागरूकता अभियान चलाया।