बिलासपुर.समूचा वैश्विक समुदाय आज कोरोना वाइरस संक्रमण महामारी से झूझ रहा है समस्त देशों की सरकारें और वहाँ की संस्थाएँ अपने अपने स्तर और तरीक़े से बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। इस हेतु तमाम प्रकार के जतन किए जा रहे हैं कहीं सख़्त लॉकडाउन और कहीं आंशिक लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है।