February 19, 2020
छ. ग. डीएड, बीएड प्रशिक्षित संघ अपने प्रमाण पत्रों की प्रति जलाकर करेगा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रायपुर. छ. ग. डीएड बीएड प्रशिक्षित संघ वर्तमान में छत्तीसगढ़ में हो रही शिक्षक व् सहायक शिक्षक भर्ती में nios द्वारा डीएलएड किये हुई अभ्यर्थियों को अपात्र करने की मांग को लेकर लोक शिक्षा संचनालाय को और विभागीय अधिकारियों और मंत्री को ज्ञापन सौंप चुकी है। परंतु अभी तक संतोषप्रद जवाब ना मिलने से अशन्तुष्ट