June 30, 2022
ऑपरेशन आहट : मानव तस्करों की गिरफ्तारी कर 2 लड़कियों को चंगुल से छुड़ाया

बिलासपुर. महानिरीक्षक-सह्-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./द.पू.म.रे./बिलासपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./द.पू.म.रे./बिलासपुर के मार्गदर्शन में अभियान के दौरान दिनांक 28 जून 2022 को गाड़ी सं. 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में समय लगभग 23.00 बजे पहुचनेपर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा गाड़ी को चेक करने के दौरान यात्रियों की मौखिक शिकायत पर कोच