October 26, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मरवाही उपचुनाव में दौरा

मरवाही उपचुनाव के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिन में सात सभायें करेंगें। जिला कांग्रेस ने उनके कार्यक्रम की रूप रेखा जारी करते हुए बनाया कि दिनांक 29/10/2020 को डोंगरिया (मरवाही) दोपहर 12 बजे, कोडगार(पेण्ड्रा) दोपहर 1.30 बजे जोगीसार (गौरेला) दोपहर 3.00 बजे, दिनांक 30/10/2020 जैतहरी (अनूपपुर म.प्र.) दोपहर 12.00 बजे, बस्ती बगरा