बिलासपुर. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम दांत (बत्तीसी), नजर  (पाॅवर) के चश्में, ट्रायपाॅड, टेट्रापाॅड, व्हील चेयर, वाकिंग स्टिक इत्यादि उपकरणें को निःशुल्क प्रदान करने का प्रावधान है। छ.ग. शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए परीक्षण शिविर के तहत् 09 दिसंबर 2019