July 26, 2021
सेवा एक नई पहल ने ग्रामीणों के साथ सावन उत्साह से मनाया

बिलासपुर. सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा सावन का प्रथम दिवस प्रति वर्षानुसार बीहड़ वनों के बीच निवासरत बैगा , गोंड व उरांव जनजाति के ग्रामीणों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया । बिलासपुर से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगभग उपेक्षित गांव कसाई बहरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रिमझिम बरसती फुहारों