September 2, 2021
सिंधी पंचायत,भारतीय सिंधु सभा व सिंधु युथ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ थदड़ी का आयोजन

रायपुर. शंकर नगर शांति नगर सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व सिंधु युथ के संयुक्त तत्वाधान में थदड़ी (शीतला सप्तमी) का कार्यक्रम सिंधु पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती व शीतला माता के सामने ज्योत प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा व बरखा जसूजा