May 7, 2020
अब सिम्स में रैपिड टेस्ट के बाद होगी प्रसुताओं की सिजिरीयन डिलिवरी

बिलासपुर. कोरोना वायरस के कारण सिम्स में प्रसुताओं की सिजिरीयन डिलिवरी बंद कर दिया गया था। वहीं सिम्स अधीक्षक डॉ. पुनित भारद्बाज ने बताया कि प्रसुताओं के सिजिरीयन डिलिवरी से पहले उनका रैंपीट किट से कोरोना जांच किया जाएगा, जिसके बाद भी उनका अपरेशन किया जाएगा। इसके लिए संयुक्त संचालक और अधीक्षक ने नए दिशा