February 27, 2020
112 ने गुम हुए मासूम बच्चे को मिलाया परिजनों से

बिलासपुर.सामुदायिक केंद्र मटियारी के पास एक 4 साल के अनजान बच्चे के मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ज्योति कुर्रे द्वारा डायल 112 को कॉल कर दी गई।जिससे तत्काल उक्त स्थल पर सीपत ईगल द्वारा पहुंचकर बच्चे के परिजनों की पतासाजी की गई एवं काफी मेहनत के पश्चात बच्चे के पिता प्रवीण लासकर निवासी पौसरा