May 2, 2022
रमजान पर सुकून फाउंडेशन ने बांटे राशन औऱ कपड़े

बिलासपुर. समाज सेवा के क्षेत्र में पांच वर्षों से सक्रिय सुकून फाउंडेशन ने रमजान के मौके पर ग़रीबो को खुशियों वाली टोकरी औऱ कपड़े वितरित किए। टोकरी में काजू , किसमिस, बादाम, चीनी , दूध ,खोवा और सेवाई शामिल थी। संस्था ने इस अवसर पर एक परिवार के लिए स्वयं का रोज़गार भी खुलवाया। संस्था