March 2, 2021
मिट्टी से मिट्टी का सफर है और इसी सफर के सब हमसफ़र हैं…!!

बिलासपुर. आज 1 मार्च बिलासा दाई एयरपोर्ट से पहली उड़ान से उड़ने का एतिहासिक एवं सुखद पल एलायंस एयर के विमान की उड़ान के साथ स्थानीय लोगों के संघर्ष से मिली सफलता का उत्साह उमंग दिखाईं दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की खुशी एहसास दिला रहीं थी। 277 दिनों के संघर्षों को बहुप्रतिक्षित