December 12, 2020
धारदार फलिया लहराकर लोगो को डराने वाले आरोपी को भेजा जेल

बड़वानी. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बड़वानी सुश्री रश्मि मंडलोई द्वारा अपने फैसले मे मारपीट करने के आरोप में आरोपी अजय पिता लक्ष्मणनाथ उम्र 20 वर्ष निवासी पीपलगड़ी थाना कसरावद, जिला खरागोन को धारा 25बी आर्म्स एक्ट में आरोपी को भेजा जेल। अभियोजन की ओर से पैरवी सुश्री शीला अलावा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी