बिलासपुर.ग्राम पंचायत महमंद-लालखदान को सेनेट्राइज किया गया। उप-सरपंच नागेंद्र राय और ग्राम निवासी कांग्रेस नेता अभय नारायण राय की उपस्थिति में पुरानी बस्ती महमंद और लालखदान के समस्त वार्ड-1 से लेकर 14 नंबर वार्ड तक गलियों में मशीन द्वारा सेनेटरी का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच और कांग्रेस नेता ने समस्त ग्रामवासियो से