April 15, 2022
VIDEO-प्रेसवार्ता : सेन्ट्रल बंगाली एसोसिएशन ने दान की जमीन पर खड़ा किया वृद्धाश्रम

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सेन्ट्रल बंगाली एसोसिएशन ने दान की जमीन पर वृद्धाश्रम का निर्माण कराया है। 16 अप्रैल को इसका शुभारंभ किया जाएगा। मोपका में तैयार किया गया यह वृद्धाश्रम जरूरतमंदों के लिये बहुत ही खास है। जिन वृद्धजनों को नौकरों के भरोसे घर में अकेले छोड़कर उनके औलाद काम धाम के चलते देख रेख नहीं