August 12, 2020
स्पेशल ATKT की परीक्षा जल्द कराने की मांग पूरी होने पर अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर पध्दति से पढ़ रहे छात्रों के लिए विशेष पूरक परीक्षा आयोजित कराने का प्रावधान है,जिसके तहत 6वे सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र का यदि 5वे तथा 4थे सेमेस्टर में किन्ही 2 विषयो में पूरक है तब उन्हें 6वे सेमेस्टर के परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा दिलाने का मौका दिया