October 4, 2022
नवमी के अवसर पर मातृछाया के बच्चों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कराया कन्या भोज

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा आज सेवा भारती मातृ छाया जाकर अपने हाथों से बच्चों को भोज कराया गया। एवं उनका हाल चाल जाना बच्चों के दैनिक आवश्यकता के वस्तुएं जैसे राशन सामान छोटे बच्चों के लिए डायपर, सेरेलेक,बेडशीट,आदि प्रदाय किया गया।भविष्य में भी किसी सामान की आवश्यकता पड़ने पर बताने के लिए