September 5, 2022
किसान सभा द्वारा तीन घंटे की गेवरा खदानबंदी के बाद कल से, बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने का फैसला

कोरबा. छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में आज फिर सैकड़ों ग्रामीणों ने नरईबोध, गंगानगर समेत सभी विस्थापित गांवों के बेरोजगारों को आउट सोर्सिंग कंपनियों में 100% रोजगार देने की मांग पर तीन घंटे तक गेवरा खदान के ओबी और कोयले के उत्पादन को ठप्प कर दिया। प्रदर्शनकरियों को खदान के अंदर घुसने से रोकने के