बिलासपुर. 74 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में जगह -जगह ध्वजारोहण किया गया। 15 अगस्त पर रेलवे  क्षेत्र में सोलापुरी माता चौक,बारह खोली स्टेशन रोड,बगला यार्ड रेलवे में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर रेलवे  क्षेत्र के पूर्व पार्षद व समाजसेवी व्ही रामा राव सहित अन्य मौजूद थे।