बिलासपुर. समाजिक संस्था सौम्य एक नई उड़ान ने लोरमी विकासखंड के तीन  वन ग्राम  बिजरा,सलगी,अतरिया में जाकर जरूरतमंदों को कपड़ा, दीप,बाती, मिठाई का वितरण किए। संस्था प्रमुख चंद्रकात साहू ने बताया कि हम लोग दिपावली में इस बार एक हजार लोगों को दीवाली में कपड़ा, मिठाई,दिया ,बाती ,तेल वितरण करने का संकल्प लिए थे। जिसके