बिलासपुर. भरनी रोड पर रविवार सुबह  बस की  चपेट में स्कूटी सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल है। राहगीर की सूचना पर डायल 112 ने घायल को अस्पताल पहुचाया।  मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरनी सीआरपीएफ गेट से पहले सर्वमंगला प्लाट के सामने का है।