बिलासपुर. हर साल के तरह इस साल भी सीक्रेट सांता का आयोजन किया गया । राजकिशोर नगर के स्मृति सोर्ट्स ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । बच्चों को नए जैकेट, कम्बल और खाने-पीने के चीज़ वितरण किये गए। डांस और सांता क्लॉज़ विशेष आकर्षण रहे। ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने कहा