October 3, 2020
सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज द्वारा वेबिनार का आयोजन

बिलासपुर। सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज (C3) संस्था द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) (NHM) को आगे बढ़ाते हुए आज एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कोटा, गौरेला, बिल्हा ब्लॉक के किशोर व किशोरियों के साथ ही स्टेटहेड, पीओ, डीसी और तीनो ब्लॉक के क्षेत्रीय समन्वयक शामिल रहे। जिसमें क्विज प्रतियोगिता हुई। बच्चों से सवाल