बिलासपुर. शहर के सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन गौरव पथ एवं हरिभूमि चौक से सड़कों का पेच वर्क शुरू हुआ। पेच वर्क के तहत शहर के 20 सड़कों का लगभग 30 किलोमीटर सड़क का मरम्मत किया जाएगा। बरसात में जिन सड़कों में दरारे आने और गड्ढे होने की शिकायत थी।