January 15, 2021
केन्द्र सरकार जोन आंदोलन से सबक ले और जल्द ही महानगरों तक हवाई सुविधा दे

बिलासपुर. हवाई जन संघर्ष समिति का अखण्ड धरना आज 232वें दिन भी जारी रहा और आज रेल्वे जोन के ऐतिहासिक जन आंदोलन की 25वी वर्षगांठ धरना स्थल पर मनाई गई। गौरतलब है कि राघवेन्द्र राव सभा भवन से ही 15 जनवरी 1996 को रेल्वे जोन के लिए ऐतिहासिक जन आंदोलन किया गया था। इसी स्थल