गुवाहाटी. असम (Asam) में मजहबी तालीम के लिए सरकारी फंड की सुविधा बंद करने की प्रदेश सरकार की घोषणा पर देश में क्रिया-प्रतिक्रिया तेज हो गई है. समर्थक जहां इस फैसले को साहसिक और प्रगतिशील बता रहे हैं. वहीं विरोधी इसे संविधान के खिलाफ बताकर विरोध जता रहे हैं. सरकारी पैसे पर कुरान की पढ़ाई नहीं बता दें