बिलासपुर. हेमू कॉलोनी सच्चे देशभक्त थे।  हम सबके मन में अपने राष्ट्र के प्रति हेमुकालानी की तरह देश भक्ति जागृत करने की आवश्यकता है। इससे ही हम देश की एकता को बनाए रखेंगे।उक्त बातें मेयर श्री रामशरण यादव ने पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित हेमू कालानी चौक स्थित हेमू कॉलोनी शहीदी दिवस कार्यक्रम में कही।