July 25, 2022
समस्या – आश्वासन – समाधान : सर्वमंगला विहार कॉलोनी में पुनः नाव चलाने की स्थिति, विधायक ने दिया था आश्वाशन, स्थिति जस की तस

बिलासपुर. 10 जुलाई रविवार को, नर्मदा नगर मे जन समस्या निवारण शिविर “रूबरू”मिशन के तहत लगाया गया था, इसमें सर्व मंगला विहार कॉलोनी के प्रतिनिधि भी अपनी समस्या के निदान हेतु आवेदन दिए थे, आवेदन को देखने के पश्चात नगर विधायक शैलेश पाण्डे ने व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था।