November 12, 2020
हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना : 168वें दिन समिति सदस्यों ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर. 12 नवम्बर बिलासपुर की स्थापना लगभग तीन शताब्दी पूर्व की गयी थी और आज भी यह शहर हवाई सेवा सुविधा से वंचित है। आज अखण्ड धरना के 168वें दिन समिति के सदस्य बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। समिति के वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन बिलासपुर की पहचान व अस्मिता का