August 1, 2021
भारत की दो टूक- हॉट स्प्रिंग, गोगरा और अन्य टकराव के पॉइंट खाली करे चीन

नई दिल्ली.भारत ने चीन (China) के साथ शनिवार को हुई 12वें दौर की सैन्य वार्ता (Corps Commander level talks) में हॉट स्प्रिंग, गोगरा और पूर्वी लद्दाख में विभिन्न तनाव वाले बिन्दुओं से सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया. दोनों देशों के बीच यह वार्ता करीब नौ घंटे चली. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान