May 22, 2020
आरक्षण काउंटर खुला, रेलवे ने लौटाए 9 लाख से अधिक

बिलासपुर. रेलवे मंत्रालय के दिशा निर्देश के बाद शुक्रवार को बिलासपुर मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों के आरक्षण टिकट काउंटरों को खोला गया। पहले दिन 1473 यात्रियों के 465 टिकटों को रद्द किया गया। टिकटों की रकम वापसी के लिए यात्री स्टेशन पहुंचते रहे। वहीं उसलापुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर इक्का-दुक्का यात्री ही