November 21, 2020
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा पहली नुक्कड़ सभा का आयोजन आज राजीव गांधी चौक में किया जायेगा

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा संचालित हवाई सुविधा हेतु अंखण्ड धरना आज लगातार 177वें दिन जारी रहा। समिति के द्वारा पूर्व घोषित नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के तारतम्य में पहली नुक्कड़ सभा 22 नवम्बर रविवार को संध्या 6ः00 बजे राजीव गांधी चौक जरहाभाठा में आहूत की गई है। गौरतलब है कि बिलासपुर हवाई अड्डा